पालोजोरी. प्रखंड के असना व सरसा गांव से सटे अस्ताजोड़ा में सावन माह की दूसरी सोमवारी को बाबा दुबे की वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. इसमें शामिल होने के लिए आसपास के गांवों के साथ दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. वहीं, दोनों ही दुबे मंडा के पास स्थित तालाब से श्रद्धालु दंड देते हुए बाबा के मंदिर तक पहुंचे और बाबा से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की. इस दौरान श्रद्धालु बाबा दुबे से भयहरण करने की कामना की. ऐसी मान्यता है कि बाबा दुबे की पूजा अर्चना से लोग भयमुक्त होते हैं और उन्हाेंने जहरीले सांप बिच्छू आदि से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. इस दौरान भक्तों ने अपनी मन्नत पूरा होने पर बाबा के समक्ष चढ़ावा भी चढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है