मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा पंचायत भवन में रविवार को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर आगामी पांच अगस्त को रांची में होने वाले विधानसभा में धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. बताया कि मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत को फंड नहीं मिलने से पंचायत में छोटी बड़ी समस्याएं मुंह बाएं खड़ी है. फंड के अभाव में पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की खरी-खरी सुननी पड़ रही है. कहा कि सरकार से हमारी छह सूत्री मांग है, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, मुखिया सुधीर मंडल, मंसूर खान, बाबूराम मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि सोहन मुर्मू, तकबूल अंसारी, रियासत अंसारी, लोबाराम हेंब्रम, मनीर आलम, नदीम आलम, पंचायत समिति सदस्य मुस्तफा अंसारी, पंसस प्रतिनिधि सब्बीर अंसारी, किशोरी हेंब्रम, मुमताज अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है