23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर: चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

पारा लीगल वॉलंटियर्स सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले को नि:शुल्क अधिवक्ता के माध्यम से सुलभ न्याय दिलाये

मधुपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर से मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार दुबे, एसीजेएम पूजा, एसडीजेएम सह सचिव एसडीएलएसए सुचिता निधि तिग्गा व जेएम पूर्णिमा तिर्की ने अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर से चलंत लोक अदालत-सह-विधिक जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एडीजे-1 ने कहा कि चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता वाहन अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में चौक-चौराहों व हटिया परिसर में जाकर लोगों को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी देगा. उन्होंने कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति को सस्ता व सुलभ न्याय मिले इस उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार व अनुमंडल विधिक सेवा समिति तत्पर है, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले वे लोग जो अब भी न्याय से वंचित है उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता के माध्यम से सुलभ न्याय दिया जायेगा. पैनल अधिवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से समय-समय पर जागरुकता के माध्यम से लोगों को सुलभ न्याय दिलाया जाये. इसके लिए न्यायालय तत्पर है. कहा कि जो लोग न्यायालय तक उनका नहीं पहुंच पाना उनके न्याय पाने में बाधक न हो. हमारी कोशिश है कि सुदूर ग्रामीण हिस्सों में रहनेवाले लोग भी न्याय से वंचित न हो. उन्होंने इस वाहन के साथ विभिन्न स्थानों के लिए प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं व पारा लीगल वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से न सिर्फ कानूनी जानकारियों ही उपलब्ध कराया जाये. बल्कि इस बात के लिए भी प्रयास किया जाये कि लोगों को इसका फायदा मिले. मौके पर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, सचिव श्याम सुंदर भैया, प्रमोद कुमार वर्मा, प्रणय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा, सरिता कुमारी, राज कुमार भगत, कौशल किशोर सिंह, अमजद अली, एसएन वर्मा, नाजिर विनोद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, रितेश कुमार, अभिषेक कुजुर, अमित कुमार दुबे, दीपक सिन्हा, प्रवीण कुमार ठाकुर, जनता दास, राजेश्वर झा समेत अन्य पारा लीगल वॉलंटियर्स आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: अधिकारों के प्रति जागरूक और कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है उद्देश्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel