प्रतिनिधि, पालोजोरी .पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अंचल क्षेत्र के बेनीडीह मिडिल स्कूल के पुराने भवन का एक हिस्सा गुरुवार दोपहर बाद भरभराकर गिर गया. हालांकि इस घटना से स्कूल का कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ. जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. बताया जाता है कि दोपहर बाद लगभग ढाई बजे अचानक स्कूल के पुराने भवन का एक हिस्सा जोरदार अवाज के साथ गिर गया. यह भवन लगभग 50 वर्ष से ज्यादा पुराना बताया जता है.
विद्यालय प्रबंधन पढ़ाई के लिए इसके कमरे का उपयोग नहीं कर रहा था. हालांकि कभी कभार बच्चे इसके बरामदे में बैठ कर भोजन जरूर कर लेते थे. घटना मध्याह्न भोजन के बाद की है इसलिए यहां पर एक भी बच्चा नहीं था. बच्चे अपने-अपने कक्षा में बैैठे हुए थे. जो घटना के बाद जोरदार आवाज सुन कर बाहर निकले. शिक्षकों व अभिभावकों ने इस घटना को लेकर चिंता जतायी है. उनका कहना है कि विद्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आते हैं. ऐसे में भविष्य में कोई गंभीर हादसा न हो इसके लिए जल्द से जल्द सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें.क्या कहते हैं एसएमसी के अध्यक्ष
इस संबंध में एसएमसी के अध्यक्ष विजय राय ने बताया कि भवन पुराना व जर्जर था. भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा था. बच्चे कभी कभार बरामदे में बैठकर मध्याह्न भोजन किया करते थे. भवन के जर्जर होने की सूचना विभाग को लिखित रूप में दी गयी है. आज अचानक दिन में तेज आवाज के साथ विद्यालय का एक हिस्सा गिर गया.हाइलाइट्स
॰लगातार बारिश से बेनीडीह स्कूल के पुराने भवन का हिस्सा भरभराकर गिरा ॰घटना के दौरान कोई भी बच्चा उक्त भवन के पास नहीं था॰भवन काफी पुराना व जर्जर हालत में था
॰भवन के जर्जर होने की सूचना लिखित रूप से विभाग को दिया गया है-एसएमसी अध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है