पालोजोरी. मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर बुधवार को पालोजोरी थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थाना प्रभारी सालो हेंब्रम के अलावा शांति समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने अखाड़ा कमेटी से मुहर्रम पर्व को मनाने की तिथि को लेकर चर्चा की. अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस साल छह व सात जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. इस अवसर पर महुआडाबर में मेला का भी आयोजन होगा. वहीं, पुलिस पदाधिकारी ने लोगों से मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने व पर्व के दौरान सौहार्दपूर्व मनाये रखने की अपील की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुहर्रम को लेकर चिह्नित जगहों पर पुलिस-प्रशासन की ओर से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने व इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को देने को कहा. साथ ही अखाड़ा कमेटी को तय रूट पर ही जुलूस निकाली का निर्देश दिया. मौके पर अब्दुल रहीम, मुखिया लाल किशोर सोरेन, नौशाद हक, इम्तियाज अंसारी, राजेश अग्रवाल, सिराज अंसारी, लाल मोहम्मद, पंसस सगीर अंसारी, रफीक अंसारी, फिरोज अंसारी, नसीब अहमद आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मुहर्रम पर्व को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी 18 लाइसेंसी कमेटी को तय रूट पर ही जुलूस व ताजिया निकालने का दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है