पालोजोरी. मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. सीएस के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से इसके तहत विभिन्न पंचायतों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को खागा पंचायत के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम एमटीएस गौतम कुमार की अगुवाई में पहुंचकर लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक किया. इस दौरान टीम द्वारा लोगों का ब्लड सैंपल भी कलेक्ट किया गया. ग्राम गोष्ठी के माध्यम से लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए अपने आसपास के जगहों पर पानी जमा नहीं होने देने और रात में मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी हई. इसके अलावा बताया गया कि अगर किसी को बुखार आता है तो वे अपने खून की जांच जरूर कराएं. मौके पर सहिया मालती देवी के अलावे पीओसीडी रीता सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है