पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. सुबह लोगों ने अपने गांवों के ईदगाह व मस्जिदों में ईद उल-फित्र की नमाज अदा कर देश में अमन व शांति की दुआ मांगी. इसके उपरांत लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. इसको लेकर सभी ओर उल्लास का माहौल था. अंचल क्षेत्र के मटियारा, बांधडीह, पालोजोरी, महुआडाबर, कुमगढ़ा, सगराजोर, धावा, अस्ता, लेटो, चकलेटो, दुधानी, बेदगांवानावाडीह, असहना, पहरूडीह, रघुवाडीह, रघुनाथपुर, कुशमाहा, कसरायडीह सहित अन्य दर्जनों गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी और सेवई व मिठाई खिलाकर त्योहार मनाया. पालोजोरी के नुरी मस्जिद में सुबह 8ः15 बजे ईद की नमाज अदा की गयी. जबकि कुमगढ़ा व महुआडाबर में 7ः30 बजे, सगराजोर, माथाडंगाल व बांधडीह में सुबह 8ः30 बजे नमाज अता की गई. इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है