22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री 22 को ऑनलाइन करेंगे अमृत भारत शंकरपुर स्टेशन का उद्घाटन

अमृत भारत स्टेशन, शंकरपुर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की तैयारी को लेकर शनिवार को आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह शंकरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया.

संवाददाता, देवघर

जसीडीह-मधुपुर रेल लाइन पर स्थित अमृत भारत स्टेशन, शंकरपुर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की तैयारी को लेकर शनिवार को आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह शंकरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत शंकरपुर स्टेशन के विकास पर कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. देवघर एम्स का नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर इस शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. शंकरपुर स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प किया गया है. यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी गयी है. स्टेशन में यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडर पास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग, अंदर व बाहर लाइट लगायी गयी है. फुट ओवरब्रिज को विकसित किया गया है. साथ ही शौचालय, रैंप व स्टेशन की नयी बिल्डिंग बनाये गये हैं. शंकरपुर स्टेशन को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है. स्टेशन को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल साफ और हाइजेनिक बनाया गया है. एम्स आने वाले रोगियों व डॉक्टरों के लिए इस स्टेशन में कई ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू होने वाला है. साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों का भी स्टॉपेज होगा. इसके लिए रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाया गया है.

काेट पीएम नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछड़े इलाकों के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन में शामिल कर विकसित किया है. एम्स को ध्यान में रखते हुए शंकरपुर स्टेशन के विकास पर 15 करोड़ रुपये खर्च कर इसका कायाकल्प किया गया है. यात्री सुविधा के साथ-साथ स्टेशन को नया लुक दिया गया है. एम्स आने वाले मरीजों के लिए शंकरपुर स्टेशन में कई ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू होगा व नयी ट्रेनों का परिचालन भी होगा.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel