मधुपुर. कर्नाटक के बेंगलुरु थाना की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के राजाभिठा में छापेमारी कर पत्नी की हत्या के आरोपी युवक शुभम सहनी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेंगलुरु पुलिस राजाभिठा पहुंची और आरोपी शुभम सहनी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. शुभम बिहार के मुंगेर शहर का रहने वाला है. वह पिछले एक माह से अधिक समय से मधुपुर में छिपकर रह रहा था. यहां वह मजदूरी का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुभम अपनी पत्नी से साथ बेंगलुरु में रहकर काम करता था. उसके साथ मुंगेर का ही एक युवक भी वहां काम करता था. एक दिन युवक ने अपनी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते गांव के युवक को देख लिया था, जिसके बाद अवैध संबंध के शक में शुभम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति शुभम कुछ दिन तक इधर-उधर भटका. इसके बाद वह भाग कर मधुपुर पहुंच गया और अपने रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहा था. साथ ही मधुपुर में मजदूरी का काम करने लगा. हत्या को लेकर बेंगलुरु थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी थी. इसके बाद वहां की पुलिस को अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली कि आरोपित झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में छिप कर रह रहा है. उसी के आधार पर बेंगलुरु थाना की पुलिस टीम मधुपुर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बुधवार को न्यायालय से ट्रांजिट डिमांड लेकर उसे अपने साथ ले जायेगी. हालांकि पत्नी की हत्या की स्पष्ट वजह बेंगलुरु पुलिस बताने से अनभिज्ञता जाहिर की है. बताया कि अनुसंधान पूर्ण होने पर मामला स्पष्ट हो पायेगा. हाइलार्ट्स: कर्नाटक के बेंगलुरु थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजाभिठा में छापेमारी की अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या का आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है