मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के मां मनसा क्रशर से पुलिस ने छापेमारी कर बालमुकुंद कंपनी का 50 क्विंटल से अधिक छड़ बरामद किया है. बताया जाता है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, मारगोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला, एसआई नागेंद्र राम, शशि कपूर के अलावा पुलिस बल के साथ उक्त क्रशर में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान क्रशर परिसर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध छड़ बरामद किया. बरामद किये गये छड़ को थाना लाया गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है