प्रतिनिधि, चितरा. मुहर्रम पर्व थाना क्षेत्र में शांति पूर्वक मनाये जाने को लेकर शुक्रवार को चितरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से पालोजोरी पुलिस निरीक्षक नागेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान, एसआइ साहेब राम किस्कू, एसआइ राम अनूप प्रसाद के साथ साथ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व अन्य लोगों ने भाग लिया. शांति समिति सदस्यों व कमेटियों ने थाना में मुहर्रम के दौरान धार्मिक जुलूस व अखाड़ा खेल के संबंध में पुलिस को जानकारी दी, साथ ही जुलूस व अखाड़ों से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी बताया. बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. सदस्यों ने जुलूस के दौरान पुलिस की व्यवस्था के साथ ही गश्ती में तेजी लाने की मांग की. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी व पुलिस ग़श्त में भी तेजी लायी जायेगी. वहीं कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, मुखिया शमीम अंसारी, पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, शेखावत अंसारी, वसीम अंसारी, शोएब अंसारी, लक्ष्मण दास, साहिल अंसारी, नौशाद अंसारी, इरशाद अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है