देवघर. भारत सरकार आम नागरिकों को डाक विभाग के माध्यम से त्वरित सेवा देने के लिए कटिबद्ध है. डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. बेहतर सेवा देने से उनकी पहचान आम लोगों के बीच बनती है. उक्त बातें झारखंड परिमंडल के डाक महाध्यक्ष विधान चंद्र राय ने कही. वे गुरुवार को तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में आयोजित डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम के दौरान डाक कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डाक विभाग प्रत्येक पंचायत स्तर तक प्रतिनिधित्व करता है और लोगों को विश्वसनीयता के साथ सेवा देता है. देश के लोगों को डाक विभाग पर पूर्ण भरोसा है, जिसे धूमिल होने नहीं दें. विशिष्ट अतिथि डाक जीवन बीमा के उप मंडलीय प्रबंधक अमित कुमार ने भी डाक कर्मियों को कार्यों के प्रति प्रोत्साहित किया. मंच संचालन अचिंत्य कुमार एवं कुंदन कुमार माथुरी ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य 23 जुलाई को देवघर मंडल में होने वाले डाक जीवन बीमा ड्राइव में सभी डाक कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना है. बताया गया कि डाक जीवन बीमा जनसाधारण के लिए अत्यंत उपयोगी है. डाक प्रमंडल में डाक बीमा ड्राइव चला, जिसमें झारखंड परिमंडल के कुछ प्रमंडल का प्रदर्शन देश में सर्वोच्च स्थान पर रहा. 23 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करेगा. कार्यक्रम में 500 से ज्यादा डाक कर्मचारी उपस्थित हुए. मौके पर बीते वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मचारियों आशीष चक्रवर्ती, परमजीत, रंजीत कुमार मंडल, काशी कुमार मंडल, अमन जोशी, हिमांशु शेखर, रीतलाल मंडल, सुरेंद्र दास व रुद्र नारायण चौधरी को डाक महाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक परीक्षित सेठ, कार्यालय पर्यवेक्षक संदीप कुमार, डाक निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, डाक निरीक्षक लीना चौधरी, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रवि कुमार, आइपीपीबी शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, सपना कुमारी, खुशी कश्यप, राजबाला कुमारी, चंदा कुमारी, सरिता कुमारी, बरनाली दत्ता, शशिकांत कुमार, पिंटू कुमार, सुमन कुमार, सनी बरनवाल, आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, मिथिलेश मंडल, राहुल कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार राय, शिव भारत, नीतेश कुमार बरनवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है