मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विज्ञान विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को बाल और किशोर दो वर्ग में बांटा गया था. प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए एआई, मानव अंगों का दान, एंटी पॉल्यूशन सिस्टम, महान वैज्ञानिकों के चित्र, पारिस्थितिकी तंत्र जैसे मुख्य विषयों पर पोस्टर बनाया. प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक पोस्टर बनाया गया. निर्णायकों के निर्णय के बाद बाल वर्ग में स्तुति प्रिया को प्रथम, आंचल और शालिनी कुमारी को द्वितीय, श्रुति और आदित्य को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी ने प्रथम, अर्पिता कुमारी ने द्वितीय और विराट चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, तरुण वर्ग की प्रतियोगिता में प्रज्ञा ने प्रथम, ज्योति कुमारी ने द्वितीय और लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंत में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. विद्यालय के सचिव राजकुमार कोठारी, तेरापंथ ट्रस्ट के माणक चंद्र नाहटा एवं विमल कुमार बरडिया तथा प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है