संवाददाता, देवघर : वार्ड संख्या-28 के कालीरखा अंतर्गत मातृ कॉलोनी, कुष्ठाश्रम में स्थित श्रीश्री शीतला मंदिर में मंगलवार को माता की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने हिस्सा लिया व सिर पर कलश रखकर शिवगंगा घाट से जल भरने पहुंची. जल भरने के बाद सभी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर की परिक्रमा की और पुनः शीतला मंदिर पहुंचकर माता की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए जल अर्पित किये. पूरे अनुष्ठान के दौरान विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. मुख्य पुजारी नीतीश पांडेय के साथ छह अन्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा करायी. पवन यादव मुख्य यजमान के रूप में पूजा में शामिल हुए. मौके पर कॉलोनी अध्यक्ष महेंद्र राय, सचिव सीताराम साह, आश्रम के सभी कुष्ठ रोगी, महिलाएं व कन्याएं उपस्थित रहीं. साथ ही टुकन ठाकुर, शिबु सेठी, एतवारी राय, सरबजीत साह, अर्जुन महतो, रविंद्र बेरा, दिलीप साह, चंदन साह, राजू साह, शेखर महतो, भोला सेठी, भीम गिरी, विशाल कुमार, सूरज कुमार, किशोर कुमार, संजय सेठी, योगेंद्र सेठी व चेतन यादव समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. हाइलाइट्स – महिलाएं व कन्याएं सिर पर कलश लेकर पहुंचीं शिवगंगा घाट, की बाबा मंदिर की परिक्रमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है