चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) की ओर से सामाजिक सुरक्षा के सुनिश्चित उपयोग के लिए त्वरित समाधान, भविष्य निधि एवं पेंशन की समस्या के त्वरित निष्पादन व शून्य लंबित प्राप्ति के लिए प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से देवघर सीएमपीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर एसएन प्रसाद की टीम चितरा पहुंची. इस दौरान प्रसाद ने कोलियरी से सेवानिवृत हुए कोयला कर्मियों की पेंशन संबंधी समस्याओं से अवगत हुए और त्वरित गति से निबटाने का प्रयास किया. कहा कि पेंशन संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए प्रयास कार्यक्रम चला रहे है. कागजात की कमी है. उसे पूरा करते हुए निबटाया जायेगा, जिससे लाभुकों को जल्द पैसा मिल सके. वहीं, कार्यक्रम में 10 से 15 मामलों का निबटारा किया गया. मौके पर कोलियरी के एपीएमटी के मिश्रा, सहायक प्रबंधक विनय शर्मा, मनीष कुमार, एके मिश्रा, राजीव सिंह के अलावा जे सी सी मेंबर महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, गुरुदेव भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है