संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर निगम प्रशासन तैयारी में जुट गया है. शौचालय की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर निगम की ओर से चलंत शौचालयों के रख-रखाव सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए निविदा निकाली गयी थी. निविदा निष्पादन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, टू सीटर वाले 20 और 10 सीटर के पांच चलंत शौचालयों के संचालन व रखरखाव के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी, जिसमें दो संवेदकों ने हिस्सा लिया. इसमें नवीन चंद्र राय को टेंडर दिया गया. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया संपन्न हुई. निविदा निष्पादन के बाद नगर प्रशासक ने संवेदक को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले सभी चलंत शौचालयों की मरम्मत और आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाये. मौके पर लेखा पदाधिकारी रोशनी टोप्पो, सहायक अभियंता पारस कुमार, सूरज उरांव, कनीय अभियंता सुमन कुमार, शंकर चक्रवर्ती संतोष कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है