संवाददाता, देवघर : देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को दोपहर ढाई बजे शामिल होंगी. राष्ट्रपति एक घंटे तक समारोह में उपस्थित रहेंगी. दीक्षांत समारोह में कुल 48 एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. एम्स प्रबंधन के अनुसार दीक्षांत समारोह में कुल तीन मेडल दिये जायेंगे व शेष 45 छात्रों को डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन होगा. एम्स में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जायेगा. पारंपरिक आदिवासी नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत किया जायेगा. दीक्षांत समारोह का स्थल ऑडिटोरियम को सजाया जा रहा है. दीक्षांत समारोह को लेकर एम्स के कई भवन व कैंपस को एक दिन पहले आकर्षक लाइट से सजाये जायेंगे. पूरे कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा.
निदेशक ने गवर्नर व स्वास्थ्य मंत्री को किया आमंत्रित
देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने दीक्षांत समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए गवर्नर संतोष गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व मुख्य सचिव अलका तिवारी से मिलकर आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री से समय नहीं मिल पाया है. निदेशक डॉ वार्ष्णेय गुरुवार को रांची में ही थे. वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलकर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है. राष्ट्रपति 10 जून की शाम को ही देवघर आ जायेंगी व रात्रि विश्राम देवघर में करने के बाद 11 जून की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर दोपहर में देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
हाइलाइट्सएक गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल दिये जायेंगे
कुल 48 छात्रों को मिलेगी डिग्रियांडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है