24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : अंतिम सोमवारी को ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना, कतार व यातायात पर रहेगा फोकस

सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी के सफल संचालन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बीएड कॉलेज प्रांगण में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सामूहिक रूप से ब्रीफ किया.

संवाददाता, देवघर : सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी के सफल संचालन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बीएड कॉलेज प्रांगण में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सामूहिक रूप से ब्रीफ किया. डीसी ने कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला के लिए पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है. अंतिम सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है. डीसी ने कहा कि सभी को पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना है. श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ते रहें, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है. शालीनता व सेवाभाव से श्रद्धालुओं को हर संभव व सहयोग करना है. एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आये सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी को कतार मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखना, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो. भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. एसपी ने सभी ओपी व यातायात ओपी के प्रभारी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार आदि थे. हाइलाइट्स चौथी सोमवारी को लेकर डीसी व एसपी ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel