संवाददाता, देवघर : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंदिर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अनुमान है कि इस सोमवारी पर तीन लाख से अधिक कांवरिये बाबा के दरबार में जलार्पण के लिए पहुंचेंगे. पहली सोमवारी के अनुभव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गयी है. मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को एक अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभव हो. बाबा मंदिर के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों, गर्भगृह, माता पार्वती मंदिर और अन्य मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया जा रहा है. कांवरियों के स्वागत में पूरे मंदिर को भव्य स्वरूप देने की तैयारी है. सोमवार को किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. प्रशासन ने पहले से ही यह निर्णय लिया है कि कूपन आधारित जलार्पण व्यवस्था इस दिन स्थगित रहेगी. जलार्पण के लिए सिर्फ दो विकल्प रहेंगे. पहला मुख्य अरघा के लिए सामान्य कतार और दूसरा बाबा मंदिर के निकास द्वार पर स्थित बाह्य अरघा. सोमवार की रात एक विशेष परंपरा का भी निर्वहन होगा. अरघा को अस्थायी रूप से हटाकर बाबा का बेलपत्र पूजा का आयोजन किया जाएगा, जो लगभग 30 मिनट तक चलेगा. यह पूजा विशेष रूप से पुरोहित समाज के लिए होगी. आम श्रद्धालु इस दौरान गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष दारोगा की ड्यूटी लगायी है, जो स्थानीय पुरोहितों को भली-भांति पहचानते हैं. बेलपत्र पूजा के तुरंत बाद आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ करा दिया जायेगा. मंदिर प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति गर्भगृह में अनधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिंह द्वार सहित अन्य सभी मुख्य द्वारों पर विशेष पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सोमवारी को लेकर मंदिर कर्मियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. बाबा मंदिर प्रभारी ने स्पष्ट रूप से सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार को मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाये. सूचनाओं के आदान-प्रदान और नियंत्रण के लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें डीसी, मंदिर प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े हैं. किसी भी समस्या, दिशा-निर्देश या शिकायत को तुरंत साझा कर उसका त्वरित समाधान किया जायेगा. मंदिर परिसर में बिजली, पानी, एसी, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेदारी बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार को सौंपी गयी है. उनके नेतृत्व में सभी मंदिर कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है