चितरा. केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, चितरा कोलियरी में भी देशव्यापी के समर्थन में विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम करने की घोषणा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने की है. इसके लिए समर्थित यूनियन नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही हड़ताल के समर्थन में चितरा कोलियरी में भी चक्का जाम, विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजी करने की रणनीति बनायी गयी है. इस संबंध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के यूनियन नेता पशुपति कोल ने कहा कि हड़ताल के दौरान चक्का जाम व विरोध-प्रदर्शन की तैयारी की गयी है. इधर, डेमोक्रेटिक कोलियरी मजदूर यूनियन महासचिव अशोक वर्मा, शाखा सचिव प्रसादी दास ने कहा कि कोयला उद्योग व मजदूर हित में हमारी यूनियन हड़ताल में शामिल नहीं है. हम कोलियरी प्रबंधन के साथ हैं. मौके पर अध्यक्ष प्रदीप टुडू, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार दास, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल, विक्की रवानी, संतोष कुमार दास, बीरबल दास, लक्ष्मण दास, गोपाल दास, जगन्नाथ कोल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है