Deoghar AIIMS Convocation | देवघर, अमरनाथ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में पहुंच चुकी हैं. दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा.
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, एम्स देवघर अध्यक्ष एन के अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय मौजूद समेत कई अन्य माननीय अतिथि मौजूद हैं.