23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में श्रावणी मेला के बीच राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां तेज, वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

President Draupadi Murmu: देवघर में राजकीय श्रावणी मेला के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. राष्ट्रपति की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखकर उनके आगमन की तैयारियां हो रही हैं. इसी कड़ी में वरीय अधिकारियों ने सारी व्यवस्थाओं और तैयारियों का निरीक्षण किया.

President Draupadi Murmu Jharkhand Visit | प्रमुख संवाददाता, देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 31 जुलाई को देवघर आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन युद्ध स्तर पर जुट गया है. देवघर में राजकीय श्रावणी मेला चल रहा है. ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं हर रोज देवघर आ रहे हैं. इस स्थिति में राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक बिना श्रावणी मेले में व्यवधान किये, सारी व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा है.

वरीय अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

Inspection Of Preparations
वरीय अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यक्रम की व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को वरीय अधिकारियों ने पूरे रूटलाइन, एयरपोर्ट और एम्स में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इनमें वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, आईजी अखिलेश कुमार झा व आईजी संताल परगना शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआईजी अंबर लकड़ा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग शामिल रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

राष्ट्रपति के आवागमन में न हो व्यवधान

इस दौरान वरीय अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुरूप सारी तैयारी करने का निर्देश दिया. वहीं, वाणिज्य कर सचिव ने कहा कि श्रावणी मेला को देखते हुए राष्ट्रपति के रूट लाइन को पुख्ता बनायें ताकि उनके आवागमन में किसी तरह से कोई व्यवधान न हो.

प्रोटोकॉल के अनुरूप हो कार्यक्रम स्थल की तैयारी

Deoghar Dc With Other Officials
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और अन्य अधिकारी

वरीय अधिकारियों ने एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों के साथ सुरक्षा, विधि-व्यवस्था व यातायात को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. अधिकारियों ने दीक्षांत समारोह के स्थल, सीटिंग अरेंजमेंट, पार्किंग, जन प्रवेश, आपातकालीन सेवाओं और बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था, स्टेज मैनेजमेंट के अलावा एम्स परिसर और रूट लाइन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये जाने वाले कार्यों का निरीक्षण भी किया.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे से पहले चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश

कारकेड रूट का भी किया निरीक्षण

इसके साथ ही अधिकारियों की टीम ने देवघर एयरपोर्ट से लेकर एम्स के लिए राष्ट्रपति के कारकेड रूट का भी निरीक्षण किया. ताकि राष्ट्रपति के आगमन के साथ-साथ श्रावणी मेला को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके. इस क्रम में ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. कारकेड की व्यवस्था, आउट राइडर्स की व्यवस्था, देवघर एयरपोर्ट से एम्स तक की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

बता दें कि निरीक्षण के दौरान वाणिज्य कर विभाग के सचिव, आईजी, डीआईजी, डीसी, एसपी, के साथ नगर आयुक्त, डीडीसी, एसी, एसडीओ देवघर, एम्स डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय, एसडीपीओ, एनडीसी, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, गोपनीय प्रभारी, डीपीआरओ, संबंधित बीडीओ, सीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एपीआरओ भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर

यह भी पढ़ें : देवघर एम्स में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel