Draupadi Murmu in Deoghar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में देवघर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा देवघर एम्स पहुंचेगी.

48 छात्रों को मेडल देंगी राष्ट्रपति
देवघर एम्स में प्रथम दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आज दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
3 बजे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक देवघर एम्स में रहेंगी. राष्ट्रपति एम्स में ही लंच और विश्राम करेंगी. 3 बजे राष्ट्रपति एम्स परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम पहुंचेंगी. राष्ट्रपति 3 से 4 बजे के बीच ऑडिटोरियम में एमबीबीएस छात्रों को दीक्षांत समारोह में मेडल देंगी. दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होंगे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
राज्यपाल समेत ये पहुंचे एयरपोर्ट

देवघर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करने राज्यपाल संतोष गंगवार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल, डीआईजी अंबर लकड़ा, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग पहुंचे.
इसे भी पढ़ें
ट्रेन से देवघर पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, एम्स के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल