संवाददाता, देवघर : 31 जुलाई को देवघर एम्स में आयोजित होने वाले पहले दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. 31 जुलाई को दोपहर तीन बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स पहुंचेंगी. राष्ट्रपति एम्स के ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में करीब 1.20 घंटे उपस्थित रहेंगी. जमशेदपुर व रांची से कलाकार एम्स आयेंगे तथा आदिवासी पारंपरिक नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत किया जायेगा. मुख्य द्वार गेट नंबर-1 से राष्ट्रपति का प्रवेश होगा. दीक्षांत समारोह में कुल 48 एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. दीक्षांत समारोह में कुल तीन मेडल दिये जायेंगे व शेष 45 छात्रों को डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. सभी 48 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी इस दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया है. प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के साथ एमबीबीएस छात्रों की ग्रुप फोटोग्राफी होगी. एम्स प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम से समारोह, सुरक्षा व सफाई व्यवस्था की तैयारी संयुक्त रूप से कर रही है. एम्स का मुख्य द्वार तैयार कर लिया गया है. एम्स कैंपस सहित बाहर में सफाई की गयी है. सड़क में रोड मार्किंग कर रोड लाइट लगाये गये हैं. 31 जुलाई को एम्स का ओपीडी व इमरजेंसी सेवा अन्य दिनों की तरह ही बहाल रहेगी. सुरक्षा को देखते हुए एम्स के कर्मियों व अटेंडेंट को सुबह 7:30 बजे एम्स परिसर में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. समारोह को लेकर एम्स कैंपस में कर्मियों, डॉक्टर व अटेंडेंट के लिए अलग रूट लाइन तय किया गया है. ऑडिटोरियम में क्षमता के अनुसार समारोह में एक हजार आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था रहेगी, इसमें 700 एम्स के छात्र-छात्राएं सहित डॉक्टर व अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे. ऑडिटोरियम की सजावट सहित सिटिंग अरेजमेंट व पूरे कैंप की लाइट से सजावट के लिए रांची व पटना से टीम आयी है. सजावट का अंतिम चरण पर है. हाइलाइट्स रांची व जमशेदपुर के कलाकार आदिवासी पारंपरिक नृत्य से करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत एमबीबीएस के 48 छात्रों के अभिभावक को भी दीक्षांत समारोह में किया गया आमंत्रित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है