पालोजोरी. झारखंड आंदोलकारियों को मंगलवार को पालोजोरी के मॉडल डिग्री कॉलेज में समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. इस संबंध में प्रखंड प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पालोजोरी के 184 जबकि सारठ के 158 लोगों को झारखंड आंदोलनकारियों काे प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद नलिन सोरेन, विधायक उदय शंकर सिंह, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू के अलावा एसडीओ, सीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर सोमवार को बीडीओ अमीर हमजा के अलावा झामुमो के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ——————– पालोजोरी के फार्मनावाडीह मॉडल डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित पालोजोरी के 184 व सारठ के 158 लोगों को मिलेगा प्रमाण पत्र मंत्री हफीजुल हसन, सांसद नलिन सोरेन, विधायक उदय शंकर सिंह, आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू रहेंगे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है