सारवां. पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को भलविंधा गांव में आदिवासी समुदाय के जोग मांझी, मांझी परगना, मांझी हड़ाम और गाेड़ेत की ओर से श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके तस्वीर पर फूल अर्पित कर नमन किया. कहा कि गुरुजी ने समुदाय के लिए जीवन भर संघर्ष किया और उनलोगों को हक दिलाया. उनके चले जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर मांझी हड़ाम सुबल सोरेन गाेड़ेत नायक, रूपलाल सोरेन जोगमाझी, राजेश हांसदा, दशरथ सोरेन, लखेश्वर सोरेन, निर्मल हांसदा रूपलाल सोरेन जोग मांझी के साथ राजेश हांसदा, दशरथ सोरेन, लखेश्वर सोरेन, निर्मल हांसदा, रूपलाल सोरेन, जोग मांझी, मांझी परगना समेत आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है