संवाददाता, देवघर : जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में जल्द ही कई कार्य किये जायेंगे. इसके लिए जसीडीह के कॉमर्शियल विभाग की ओर से कई प्रस्ताव आसनसोल डिवीजन को भेजे गये हैं. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, जसीडीह स्टेशन के न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के लिए एक एटीएम काउंटर, परिसर में बने शेड में सात अलग- अलग फूड स्टॉल यूनिट तथा तीन पार्किंग बनाये जायेंगे. इसे लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. रेलवे की ओर से इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद सात अलग- अलग फूड स्टॉल खोले जायेंगे, ताकि यात्रियों को स्टेशन परिसर में ही खाद्य पदार्थ मिल सके. इसके अलावा एटीएम की सुविधा होने से न्यू सर्कुलेटिंग एरिया से यात्रियों को पैसे निकासी के लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा. वहीं यात्रियों को वहीं पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. बता दें कि जसीडीह स्टेशन पर पहले से भी तीन पार्किंग बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है