सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जियाउल हक और डॉ गुडाकेश की उपस्थिति में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. वहीं, मलेरिया फाइलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से संबंधित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने आरबीएसके कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलबरना में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है. वहीं, जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने शिक्षकों व बच्चों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर एमटीएस अनिकेत तिवारी, हेमंत कुमार, अवधेश कुमार यादव, मुकेश कुमार सिंह, शिक्षक दिलीप राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है