23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए विषयवार होगी शिक्षकों की नियुक्ति: वार्डन

सारठ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुई पीटीएम

सारठ. प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में वार्डन सह शिक्षिका करुणा सिंह ने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल व नियमों को लेकर अभिभावकों के सामने प्रस्ताव रखा. उन्होंने तीन बातें रखते हुए कहा कि स्कूल गेट पर कोई भी छात्रा अनावश्यक रूप से नहीं रहेंगी. दूसरी बात बच्चियां तीन दिन से अधिक छुट्टी बिता कर आती है तो उन्हें मेडिकल देना होगा और तीसरी बात अभिभावक निर्धारित दिन एवं तिथि को ही बच्चियों से मिलने विद्यालय पहुंचे. साथ ही अगर बच्ची को छुट्टी के लिए घर ले जाना है तो दो बजे के बाद ले जाये और यदि बच्ची को छुट्टी से वापस विद्यालय लाते है तो 9 से 10 बजे के बीच लाये, जिससे उस दिन बच्ची क्लास कर सके. वहीं, नियमों पर सभी अभिभावकों ने सहमति जतायी. साथ ही पिछले दिनों विद्यालय में बच्चों द्वारा भोजन को लेकर हुए हो हंगामा की बात पर कई अभिभावकों ने शर्मिदा जाहिर की. वार्डन ने कहा कि विद्यालय में योगदान को एक माह भी नहीं हुआ है. हमें भी थोड़ा समय चाहिए. विद्यालय में छात्राओं को पठन-पाठन में कोई कमी नहीं होगी. जल्द श्रावणी मेला के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजन कर विषय बार शिक्षिका की नियुक्ति को लेकर पहल किया जायेगा. मौके पर वार्डन करुणा सिंह, शिक्षिका खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी, शैल झा समेत अभिभावक सुनील गोस्वामी, गायत्री मझियांन, सोनिया देवी, आशा देवी, ममता देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, नवल किशोर नापित, गुड्डू दास, संजय यादव, संध्या देवी, सुनील महतो, उमेश मरांडी, मुरली यादव, लक्ष्मण बाउरी समेत लगभग 50-60 अभिभावक थे. हाइलार्ट्स: सारठ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुई पीटीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel