सारठ बाजार. सप्ताहभर से रुक-रुक हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से तालाब और खेत का मेढ़ टूट गया, जिससे खेत में लगा धान की फसल को नुकसान होने लगा है. इसके कारण क्षेत्र में विभिन्न गांवों में कच्चे मकान की दीवार गयी है. वहीं, शनिवार को पत्थरड्डा पंचायत के कुंडरो गांव निवासी नीलकंड यादव और अरुण यादव के घर की दीवार ढह गयी, जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें रखा घरेलू सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया. वहीं, पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है