प्रतिनिधि, पालोजोरी . बीडीओ अमीर हमजा के खिलाफ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. दूसरे दिन पंचायत समिति सदस्यों के धरना-प्रदर्शन में समर्थन देने जिला परिषद सदस्य दीपक मुर्मू व जिप प्रतिनिधि विजय कोल भी मौजूद थे. जानकारी हो कि प्रमुख के साथ बीडीओ द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में किये गये दुर्व्यवहार को लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के बीच बीडीओ के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पंचायत समिति सदस्य की अगुवाई प्रमुख उषा किरण मरांडी कर रही है. उषा किरण मरांडी ने कहा कि जब तक बीडीओ अमीर हमज़ा का निलंबन व स्थानांतरण व उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती तब तक पंचायत प्रतिनिधियों का धरना अनवरत जारी रहेगा. जिला परिषद सदस्य दीपक मुर्मू व जिप प्रतिनिधि विजय कोल ने कहा कि प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठी एक महिला और वह भी आदिवासी महिला के साथ बीडीओ ने जिस तरह का व्यवहार किया है इससे पंचायत प्रतिनिधियों में उबाल है और पंचायत प्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन कार्रवाई होने तक जारी रहेगा. पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से हाथों में तख्तियां लेकर बीडीओ अमीर हमजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीडीओ गो बैक, बीडीओ हाय-हाय के नारे भी लगाये. जानकारी हो कि धरना-प्रदर्शन शुरुआत बुधवार से हुई थी. पहले दिन पंचायत प्रतिनिधियों का साथ देने के लिए विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी मौजूद थे. धरना प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने बीडीओ को जमकर फटकार लगायी थी और इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि पूर्व में भी उन्हें सुधारने की हिदायत दी गयी थी. लेकिन उनमें सुधार नहीं हुआ है. ॰मिला जिला परिषद सदस्यों का साथ ॰प्रमुख ने कहा बीडीओ के निलंबन व स्थानांतरण तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है