मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज आफ एजुकेशन परिसर में शनिवार को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने फायर अलार्म व फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग का प्रदर्शन किया. आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को आग से बचने के उपाय, प्राथमिक उपचार व आपातकालीन स्थिति में सही निर्णय लेने के तरीके को विस्तार से बताया. महाविद्यालय के सचिव इमरान अंसारी ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुकता ही जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी माध्यम है. ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से छात्रों व शिक्षकों में आपदा प्रबंधन की समझ विकसित होती हैं. जो न केवल कॉलेज बल्कि समाज के लिए भी लाभकारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है