पालोजोरी. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला स्तरीय टीम ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. देवघर सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी व डॉ मनोज कुमार गुप्ता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी कोषांग देवघर के निर्देशानुसार एनटीसीपी अभिमन्यु दांगी जिला सलाहकार एवं पालोजोरी थाना में पदस्थापित एसआइ देवेंद्र कुमार सिंह ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री की रोकथाम को लेकर इस छापेमारी अभियान में कई दुकानों में छानबीन की. अधिकारियों ने कहा कि तंबाकू व उनके उत्पाद की सार्वजनिक स्थानाें पर धड़ल्ले से बिक्री को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के एनटीसीपी (राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम) द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. तंबाकू उत्पादकों को लेकर बने कोटपा-2003 अधिनियम के विभिन्न धाराओं को प्रभावी रूप से अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध छापामारी के बाद 6 दुकानदारों से 800 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी कहा कि तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदार अपने दुकानों पर सिगरेट के विज्ञापन वाले पोस्टर लगा कर प्रचार-प्रसार कर धारा 5 उल्लंघन करते हुए तथा बिना चेतावनी फोटो वाले तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना धारा 7 उल्लंघन करते हुए पाए जाने कारण जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा सभी को निर्देश दिया गया है कि स्कूल परिसर से एक सौ गज की दूरी पर किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थ की बिक्री नहीं करनी है. इस दौरान कई दुकानों से विज्ञापन वाले पोस्टर को हटवाया गया और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दोहराने की हिदायत दी. ———- तंबाकू उत्पादों की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय टीम ने चलाया छापेमारी अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है