Jharkhand Bandh: माओवादियों ने 3 अगस्त 2025 को झारखंड बंद बुलाया है. इनकी स्मृति सभा का आयोजन और बंदी को लेकर रेल प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, संगठन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शीर्ष नेताओं के मारे जाने के खिलाफ 20 जुलाई से तीन अगस्त तक स्मृति सभा करने और तीन अगस्त को झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और बंगाल को बंद का आह्वान किया गया है. इसे लेकर रेल प्रशासन सतर्क है.
स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ायी

इधर, देवघर में श्रावणी मेला व बंदी को लेकर आरपीएफ ने किसी भी परिस्थिति से निबटने की पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर स्टेशन पर यात्रियों व कांवरियों की सुरक्षा को लेकर परिसर में आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर बनाये हुए हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों व उनके सामान की जांच हैंड मेंटल डिटेक्टर से की जा रही है. इसके अलावा डोर मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है. साथ ही स्वान दस्ता की मदद से भी स्टेशन पर जांच की जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
सादे लिबास में तैनात पुलिस
इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, किसी यात्री पर संदेह होने पर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस जवानों की सादे लिबास में भी तैनाती की गयी है.
यह भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?
यह भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा मोटापा घटाने का शौक, धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन, क्या है डॉक्टरों की सलाह
यह भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, भारी बारिश के कारण ढही एयरपोर्ट की चहारदीवारी