संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने की संभावना है. इनमें से हजारों श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. इसे लेकर रेल प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, ताकि इन यात्रियों व कांवरियाें की यात्रा सुरक्षित हो. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए जसीडीह, देवघर, मधुपुर व आसनसोल स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही जसीडीह, देवघर, बैजनाथधाम और बासुकीनाथ स्टेशन पर यात्रियों और कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जो यात्रियों को सुरक्षा के साथ ट्रेनों में चढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर समेत कई अन्य आधुनिक यंत्रों से सुरक्षा को लेकर रेलवे के वरीय पदाधिकारी लगातार नजर बनाये हुए हैं. वहीं यात्रियों के लिए इन स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, पीने के पानी, खाने-पीने, शौचालय की अलग से व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है