Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से पावन श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. इसे लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम से लेकर रेलवे तक तैयारियों में जुटा है. बता दें कि श्रावणी मेला को देखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. रेलवे ने मेला के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
कांवर यात्रा को लेकर लिया निर्णय

जानकारी के अनुसार, देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु होते हैं, जो सुल्तानगंज से कांवर लेकर देवघर तक की पदयात्रा (कांवर यात्रा) करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार मेला अवधि के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने और सुल्तानगंज स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा पूर्व रेलवे

- श्रावणी मेला के दौरान पूर्व रेलवे की ओर से 03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. यह ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. यह जमालपुर से सुबह 09:05 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज 10:45 बजे पहुंचेगी. फिर, वापसी में 11:15 बजे सुल्तानगंज से रवाना होकर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
- इसके साथ ही रेलवे 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल का परिचालन करेगा. यह ट्रेन हर रविवार (13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक) चलेगी. यह जमालपुर से सुबह 05:10 बजे रवाना होकर 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. फिर, वापसी में देवघर से 15:45 बजे चलकर 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
- इसके अलावा पूर्व रेलवे 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी चलायेगा. यह ट्रेन भी हर रविवार (13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक) चलेगी.
इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के बीच Good News, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, झारखंड में Monsoon की एंट्री पर IMD का बड़ा अपडेट
इन ट्रेनों का सुल्तानगंज में होगा अतिरिक्त ठहराव
ट्रेन संख्या | ट्रेन का नाम | समय |
15619 | गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस | शाम 05:45 बजे |
15620 | कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस | रात 12:11 बजे |
12253 | यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस | सुबह 08:04 बजे |
12254 | भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस | दोपहर 02:08 बजे |
13423 | भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस | दोपहर 01:38 बजे |
13424 | अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस | दोपहर 01:50 बजे |
13429 | मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस | दोपहर 01:02 बजे |
13430 | आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस | शाम 05:55 बजे |
इसे भी पढ़ें
RMC: रांची में पार्किंग एजेंसियों की मनमानी पर लगाम, नगर निगम ने जारी किये सख्त निर्देश
रांची में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे पाइप से टकरायी, युवक और किशोरी की मौत, एक घायल
रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा