23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 48 घंटे की बारिश से देवघर में जनजीवन प्रभावित, अब तक 49 एमएम बारिश

पिछले 48 घंटे से देवघर में हुई मानसून की बारिश ने गुरुवार को जनजीवन प्रभावित कर दिया. बारिश की वजह से कई लोग घरों से कम निकल पाये, जबकि बाजार में करीब 30 फीसदी दुकानें बंद रहीं.

संवाददाता, देवघर : पिछले 48 घंटे से देवघर में हुई मानसून की बारिश ने गुरुवार को जनजीवन प्रभावित कर दिया. बारिश की वजह से कई लोग घरों से कम निकल पाये, जबकि बाजार में करीब 30 फीसदी दुकानें बंद रहीं. बारिश की वजह से दिहाड़ी मजदूर भी चौक-चौराहों पर कम जुटे. सुबह पांच बजे से ही देवघर में रिमझिम बारिश होती रही. सुबह 10 बजे के बाद कुछ देर तक राहत मिली, लेकिन फिर दिन भर बारिश हुई. शाम में भी लगातार बारिश होने से कई मुहल्ले जलमग्न हो गये. मौसम विभाग के अनुसार, देवघर में गुरुवार को 14 एमएम बारिश हुई है. बारिश से शाम में भी बाजार में कम चहल-पहल हुई. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश से पुनासी डैम के जलस्तर में थाेड़ी वृद्धि हुई है, जबकि पतरो नदी में पानी का बहाव तेज हुई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि शुक्रवार व शनिवार को बारिश कम होगी, लेकिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. शुक्रवार को आठ एमएम व शनिवार को सात एमएम बारिश होने की संभावना है. रविवार से बारिश से राहत मिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel