प्रतिनिधि, जसीडीह . देवघर प्रखंड के गिधनी में सृजन समूह की ओर से संचालित संजीवनी, व्यसनियों के एकीकृत पुनर्वास केंद्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थ के दुरुपयोग व अवैध व्यापार निरोधक दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी. रैली नशा विमुक्ति के कार्यकर्ता, लाभार्थियों व पंचायत की सखी मंडल के सहयोग से निकाली गयी. इसका शुभारंभ गिधनी गांव के काली मंदिर से किया गया, जो देवघर के विभिन्न चौक-चौराहे का भ्रमण कर गिधनी पंचायत भवन पहुंचा. इसके बाद मौजूद लोगों को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के दौरान पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान संजीवनी के परियोजना निदेशक दिनेश प्रसाद यादव ने लोगों को दिवस की जानकारी दी और नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव से बचाव के विभिन्न तरीकों को बताया. कहा कि बच्चे हमारे भविष्य है. इन्हें सहेज कर रखना हम सभी का दायित्व है. हम सभी को अपने-अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए. ताकि वह नशीले पदार्थ के जाल में न फंस सके. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम यादव, प्रियंका, रंजन, मनीष कुमार, गुलशन मंजु, श्रवण कुमार, रंजु, सलोमी, बबीता, रुपेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है