23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रोहिणी के बड़का बखरी मंदिर से निकली रथ यात्रा, रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु

रोहिणी के बड़का बखरी मंदिर से धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. भक्तों ने भगवान को भोग चढ़ाकर मंगलकामना मांगी. भगवान का रथ खींचने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े

प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह के रोहिणी स्थित बड़का बखरी ठाकुरबाड़ी से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. इस दौरान रथ को आकर्षक सजावट की गयी थी. इस दौरान पंडित रिंकू पांडे व गोविंद पांडे ने विधि-विधान पूर्वक ठाकुरबाड़ी में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की. रोहिणी में रथयात्रा का शुभारंभ 1885 में हरगौरी प्रसाद द्वारा किया गया था, जिसे आज उनके वंशजों की ओर से निर्वाहन किया जा रहा है. इस दौरान दर्शन-पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने भगवान के प्रिय भोग चढ़ा कर मंगलकामना मांगी. इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलराम की पूजा-अर्चना की. इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलराम की प्रतिमा को रथ पर बैठाकर रथयात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा बड़का बखरी मंदिर से निकाल कर कायस्थ टोला, हटिया चौक, रोहिणी बाजार, गांधी चौक, पांडेय टोला, मिश्र टोला सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया गया. इसके बाद पुनःप्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया. भगवान का रथ खींचने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूरे रास्ते में विनायक सिन्हा ने लड्डू का वितरण किया. इस मौके पर बड़का बखरी के सचिव पंकज सिन्हा,विनायक सिन्हा, राजकुमार सिन्हा, प्रणय कुमार सिन्हा, दिलीप चंद्र वर्मा, उमेश कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, जय सिन्हा, कमल कुमार, जागेश्वर पांडे, बीरबल पांडे, भास्कर पांडे, वंशी पांडे, केशव पांडे, रिंकू पांडे, दिवाकर पांडे, गौतम पांडे, सदानंद झा, दिलीप पांडे, बिंदू पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel