चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के यूनियन कार्यालय में मंगलवार को आरसीएमएस (राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गणेश मंडल ने की. बैठक में कोलियरी प्रबंधन द्वारा मजदूरों के साथ भेदभाव करना बंद करने को लेकर चर्चा हुई. कहा कि सभी कोयला मजदूरों को समान रूप से ओवरटाइम (ओटी) दिया जाये. साथ ही मांग की है कि वैसे कोयला कर्मी जो जेसीसी मेंबर हैं उनसे कोलियरी प्रबंधन आठ घंटे काम लें. उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि क्षमता से ज्यादा ट्रकों का पर्ची काटना बंद करें, दमगढ़ा के रैयतों को नौकरी अविलंब दें, दमगढ़ा खदान को खून खदान के तर्ज को लागू किया जाये, बावरी टोला में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाये, जमीन के बदले नौकरी वाले कर्मियों को कांटा, लोडिंग व सेल्स में पोस्टिंग किया जाये, आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार दिया जाये, अन्यथा दमगढ़ा खदान को बंद किया जायेगा. मौके पर सचिव नवल राय, अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो, उपाध्यक्ष युगल यादव, सदानंद पोद्दार, रघुनंदन सिंह, वसीम अंसारी, डेमोक्रेटिक मजदूर यूनियन के सचिव प्रसादी दास आदि मौजूद थे. ———– चितरा में आरसीएमएस ने की बैठक में कोलियरी प्रबंधन से की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है