24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : आंधी-पानी से उमस से राहत, पेड़-पोल गिरे, बिजली व्यवस्था चरमरायी

शनिवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. करीब तीन बजे के बाद शुरू हुई तेज आंधी और हल्की बारिश ने चार दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी.

संवाददाता, देवघर : शनिवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. करीब तीन बजे के बाद शुरू हुई तेज आंधी और हल्की बारिश ने चार दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी. 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लायी. इस दौरान आंधी से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गये. देवघर में बंपास टाउन, बेलाबगान व शिवगंगा नेहरु पार्क के पास पेड़ गिरने से कुछ समय तक मार्ग अवरुद्व हो गया. बंपास टाउन के पास बिजली के खंभे गिर गये. कई इलाके में आंधी की वजह से बिजली कट गयी है. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लगातार लो प्रेशर बनता जा रहा है, जिससे संताल परगना में बारिश की संभावना बढ़ गयी है. शनिवार को देवघर में आठ एमएम बारिश हुई है. रविवार व सोमवार को भी 15 एमएम तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही हवा भी 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. इस दौरान सुबह में धूप रहेगी व दोपहर बाद बारिश का अनुमान है. मंगलवार को भी पांच एमएम बारिश हो सकती है. हाइलाइट्स देवघर में बदला मौसम का मिजाज, बंपास टाउन और बेलाबगान में पेड़ गिरे आज और कल भी बारिश की संभावना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel