सारवां. प्रखंड क्षेत्र के गोलाबाजार में सोमवार को बाबा दुबे धूमधाम से वार्षिक पूजा संपन्न हुई. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने बाबा दुबे को अक्षत, पान, सुपाड़ी, दूध, जनेऊ अर्पित कर परिवार की रक्षा की कामना की गयी. मान्यता है कि विषहरण देव के रूप में प्रख्यात बाबा जहरीले जंतुओं से रक्षा कर सुख समृद्धि प्रदान करते हैं. इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा लाए गए दूध का खीर बनाकर तीर्थ-पुरोहित समाज के लोगों को प्रसाद स्वरूप खिलाया गया. पूजा समारोह में गोलाबाजार, महतोडीह, पांचूडीह, भंडारो, दासडीह, नारंगी, मंझीलाडीह, मोहडार, छिट पांचूडीह, बिशनपुर, बैजनाथपुर, सिंहरायडीह, राउतडीह, सुड़ियाडीह, खरना, भजलपुर, निकतपुर के ग्रामीणों ने भाग लिया. वहीं, राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुजारी धनंजय मिश्र, नंदकिशोर झा, गोबिंद नारायण मिश्र, संजीव मिश्र, शंभु पांडे, मोहन झा, राजेश पांडे की ओर से अनुष्ठान संपन्न कराया गया. वहीं, पूजा समिति के बबलू सिंह, तपन दत्ता, दीनबंधु आदि सदस्यों ने व्यवस्था संचालन में अहम भूमिका निभायी. साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया. वहीं, सावन माह की तीसरी सोमवारी पर क्षेत्र के बाबा दुखियानाथ महादेव मंदिर, बाबा मनकेश्वरनाथ वनवरिया, बाबा देव पहरीनाथ, बाबा भूतनाथ महादेव तुतरा पहाड़ी, बैजनाथपुर शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना भोलेनाथ से की. हाइलार्ट्स: सारवां के गोलाबाजार दुबे बाबा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है