27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा दुबे पूजा के लिए मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के करंंजो गांव में धार्मिक अनुष्ठान

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के करंंजो गांव में सोमवार को बाबा दुबे की वार्षिक पूजा भक्तिमय माहौल में कराया गया. पूजा करने को लेकर लहरजोरी, छातापाथर, बेहरा पहाड़ी, चरघारा, महजोरी, नावाडीह, मारगोमुंडा, नोनियाद, परसिया, भंडारों, खमरबाद, बलीडीह आदि गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेकते हुए पारिवारिक सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान चटिया सपन तिवारी, फुलधारिया निवास तिवारी के द्वारा भक्तों ने दूध जनेऊ, गंगा जल, धूप, सुपारी, फल-फूल, कंदमूल बाबा दूबे को अर्पित किया. मौके पर पुजारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि करंंजो दुबे बाबा से मनोकामना मांगने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते है. यहां श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है, जिसके कारण श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. पूजा के उपरांत भक्तों के बीच खीर प्रसाद वितरण किया गया. पूजा को लेकर करंंजो गांव समेत आसपास के गांवों में भक्ति का माहौल बना रहा. मौके पर नागेश्वर तिवारी, गगन तिवारी, प्रमोद तिवारी, जितेंद्र तिवारी, दिलीप तिवारी, अमरनाथ तिवारी, गंगाधर तिवारी, कमलेश तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel