24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा में भक्तिमय माहौल में हुई बाबा दुबे की वार्षिक पूजा

चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के दूधिचुआं, कुकराहा, आसनसोल व तिलैया में हुई धार्मिक अनुष्ठान

चितरा. सावन महीने के शुभ अवसर पर अवसर पर सोमवार को कोलियरी प्रक्षेत्र के दूधिचुआं, कुकराहा, आसनसोल व तिलैया समेत अन्य गांव में स्थित दुबे मंडा में बाबा दुबे की वार्षिक पूजा बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया. साथ ही रिमझिम बारिश में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, श्रद्धा व भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा दुबे की पूजा-अर्चना की व सुख-समृद्धि व शांति की कामना की.वहीं, सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर अहले सुबह से ही चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर समेत व अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. वहीं, दोपहर के बाद बाबा दुबे मंदिरों में पुरोहितों की ओर से विधि-विधान के साथ वार्षिक पूजा की गयी. साथ ही कई स्थानों में परंपरा के अनुसार बकरे की बलि दी गई तो कहीं वैष्णव पद्धति से पूजा सम्पन्न कराई गयी. पूजा की समाप्ति पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया. वहीं, चितरा कोलियरी स्थित बाबा दुखिया शिव मंदिर में संध्या बेला में शृंगार पूजन किया गया. मौके पर दूधिचुआं के पुरोहित चंद्रशेखर पांडेय, पुजारी गुही गोस्वामी, गौरमणि गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, परमेश्वर गोस्वामी, कृष्ण गोस्वामी, दुखन गोस्वामी, त्रिभुवन गोस्वामी, त्रिलोचन गोस्वामी, शंकर गोस्वामी, धीरेंद्र गोस्वामी, इंद्रजीत गोस्वामी, नूनलाल महतो, कृष्णा मंडल, गुणधार शर्मा, दिलीप गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel