प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया स्थित सिद्धो-कान्हू चौक पर सोमवार को हूल दिवस का आयोजन कर 1855 के ऐतिहासिक संथाल विद्रोह को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. नेताओं और ग्रामीणों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया. झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि सिद्धो-कान्हू जैसे वीरों ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान न्योछावर की, जिन्हें इतिहास में वह स्थान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे. वहीं जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि आज की पीढ़ी को इन महान सपूतों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य गीता मंडल, थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एएसआइ मुकेश कुमार, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, महिला अध्यक्ष नीलम देवी, केंद्रीय समिति सदस्य नंदकिशोर दास, मुखिया अनीता टुडू, मेला अध्यक्ष वीरेंद्र सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, लोथो हेम्ब्रम, अरुण शर्मा, वीरू प्रधान, सिकंदर कुमार राउत, कांग्रेस नेता मो. नोशाद, रोहित राव, लखीराम सोरेन, रंजीत यादव, केदार दास, नारायण यादव, संगम यादव, सुमित सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने हूल क्रांति की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, साथ ही गुरुजी शिबू सोरेन का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है