सारठ. साइबर अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस की ओर से जब्ती करने की कार्यवाही को लेकर सारठ सीओ ने साइबर अभियुक्त सोहेल अंसारी ओर उनके परिजनों की चल अचल संपत्ति की जांच से संबंधित रिपोर्ट सारठ थाना प्रभारी को भेज दी है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि सारठ अंचल अंतर्गत कपसा गांव के जमाबंदी नंबर 17 रकवा 34.35 एकड़ फरीद मियां के नाम से पर्चा में दर्ज है, जिसका सोहेल अंसारी, मुक्करम अंसारी, मुस्कान खातून व आसिबा बीबी संयुक्त रूप से दखलकार है. उक्त जमाबंदी के अंश भूमि पर दो-दो पक्के के दो मंजिला मकान है. जांच रिपोर्ट स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ पर तैयार किया गया है. वहीं आय प्रमाण-पत्र और न ही पेन कार्ड नंबर है.
वहीं इस मामले में केचुआबांक मुखिया सीमा बेगम ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपित के ग्राम कपसा में दो पक्के मकान व तैतरिया मकान में एक जगह पक्का मकान, तीन 10 चक्का वाहन व एक चार चक्का वाहन है. वहीं सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं लिया गया है. बताया गया कि कर्मचारी जब जांच को पहुंचे तो घर का कोई भी सदस्य कुछ भी बताने से इंकार किया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी साइबर थाना ने कपसा गांव के साइबर अभियुक्त सोहेल व उसके पारिवारिक सदस्यों की चल अचल संपत्ति की रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद सीओ ने सोहेल अंसारी व उसके परिजनों को अंचल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया, जिसमें क्रय की गयी जमीन, मकान, कृषि योग्य भूमि, मकान की छाया प्रति, दो पहिया चार पहिया वाहन के कागजात, बैंक खातों का छाया प्रति समेत अन्य कागजात मांगे गये थे. इधर बताया गया कि सोहल अंसारी कई बार साइबर ठगी के मामले में जेल गया है और वर्तमान में जेल में बंद है.क्या कहते हैं सारठ सीओ
फ़ोटो:कृष्ण चंद सिंह मुंडाअंचल कार्यालय में सिर्फ खतियान में जो जमीन है, उसी की रिपोर्ट हो सकती है. मकान का आकलन तो भवन निर्माण के अभियंता ही सही रूप से कर सकते है. 24 साइबर आरोपितो को नोटिस निर्गत किया गया है, जिसकी जांच के लिए नोटिस की गयी है, कुछ का जबाब नही आया है.
कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, सीओहाइलाइट्स
॰मुखिया ने भी सोहेल की संपत्ति के संबंध में पुलिस को दी लिखित जानकारी॰सोहेल के पारिवारिक सदस्यों के तीन जगह पक्के मकान, तीन ट्रक, एक चार चक्का वाहन के बारे में बताया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है