सारठ. ब्लॉक में मंगलवार को बीपीओ डेविड गुड़िया ने रोजगार सेवकों के साथ एक बैठक की. इस दाैरान बीपीओ ने बिरसा आम बागवानी योजना अंतर्गत 210 एकड़ लक्ष्य के अनुसार पूरा होने पर सभी रोजगार सेवकों से खाद और पौधा का रिक्विजीशन लिया. मनरेगा की योजनाओं में लगे मजदूरों का काम करते एनएमएस फोटो अपलोड करें. बीपीओ ने फोटो अपलोड करने की पूरी विधि की जानकारी सभी रोजगार सेवकों को दी. कहा कि योजनाओं में एमआर के अनुसार महिला मजदूरों का डिमांड 40 प्रतिशत ही दिख रहा है, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है. ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करना है. जेएसएलपीएस द्वारा प्राप्त दीदी बाड़ी योजना के तहत योजना लेकर महिलाओं को सब्जी उगाने के लिए प्रेरित करें. मौके पर रोजगार सेवक ह्रदय नारायण, नागेंद्र सिंह, सुधांशु शेखर राय, बासुदेव मेहरा, मो इम्तियाज, अब्दुल हन्नान, प्रवीर कुमार ,नीरज कुमार, मुकेश कुमार,पप्पू कुमार, पंकज कुमार पासवान समेत कई रोजगार सेवक मोजूद थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है