मारगोमुंड. प्रखंड क्षेत्र के केराकुंडी गांव निवासी मो. मुदस्सर साजिद को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, देवघर, झारखंड के लिए जिला समन्वयक देवघर नियुक्त किया गया है. इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है. मो. मुदस्सर साजिद को कांग्रेस के आरजीपीआरएस में शामिल होने से पहले वित्तीय योजना और विश्लेषण विशेषज्ञ के रूप में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉर्पोरेट में 14 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है. उनका लक्ष्य जमीनी स्तर पर काम करना और जिले में पंचायत राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की राजनीति को ऊपर उठाना है. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य स्थानीय निकायों और इसकी राजनीति में आम जनता की भागीदारी बढ़ाना है, ताकि जागरूकता बढ़ाई जा सके और उन्हें ज्ञान के माध्यम से सशक्त बनाया जा सके. दरअसल, आरजीपीआरएस की स्थापना 2007 में की थी. इसका उद्देश्य पंचायत राज प्रतिनिधियों के बीच क्रांतिकारी साक्षरता को बढ़ाना और स्थानीय स्वशासन की भूमिका और शक्ति के बारे में नागरिकों के बीच जागरुकता पैदा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है