सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-सारठ मार्ग में मनिगढ़ी मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार टोटो और बाइक में आमने-सामने की हुई टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार देवघर जोगडीहा गांव निवासी मीरा देवी (30) और बच्ची बैष्णवी कुमारी घायल हो गयी. वहीं टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, समाजसेवी चिरंजीव यादव व ग्रामीणों ने घायलों को उठाया और घटना की सूचना थाना को दी. जानकारी मिलते ही एएसआई मकबूल अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस गाड़ी से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायलों को भर्ती कर इलाज किया गया व गंभीर स्थिति को देखकर दोनों को रेफर कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज राय अपनी पत्नी और बच्चा के साथ चित्रा के आसनसोल से जोगडीहा जा रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. हाइलार्ट्स : सारवां-सारठ रोड पर मनिगढ़ी मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है