मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के कुशमाहा-धमनी सड़क पर अर्जुनपुर गांव के पास बुधवार को बाइक चालक को बोलेरो ने सामने से ठोकर मार दी. इसके कारण बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुढ़ैई थाना क्षेत्र के कारीपहाड़ी निवासी 22 वर्षीय मनीष मुर्मू दोपहर को अपने घर से बाइक में सवार होकर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के ग्रीनजोरी गांव में फुटबाॅल मैच देखने के लिए जा रहा था. इस दौरान अर्जुनपुर गांव के पास सामने से आ रहे बोलेरो ने मनीष को सामने से ठोकर मार दिया. घटना में बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया. मनीष की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो को थाना ले आया. चालक मौके से फरार बताया जाता है. घटना को लेकर घायल मनीष के पिता रमेश मुर्मू ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. हाइलार्ट्स: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कुशमाहा-धमनी सड़क पर अर्जुनपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है